ए और बी पॉजिटिव के मरीज बिना ब्लड लिये लौटे
Chaibasa : सदर अस्पताल में ब्लड बैंक में ब्लड की कमी होने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को बी पॉजिटिव और ए पॉजिटिव के मरीजों को बिना ब्लड के ही लौटना पड़ा. सदर अस्पताल में कई मरीज भर्ती हैं, लेकिन उन्हें ब्लड नहीं मिल पा रहा है. ब्लड बैंक के इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि ब्लड की भारी कमी हो गयी है. लंबे समय से कोई भी सामाजिक संगठन ने रक्तदान शिविर नहीं लगाया है. इसके कारण बैंक में ब्लड नहीं है. मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. सामाजिक संगठन से अपील है कि रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदाता से रक्तदान कराएं. इसे भी पढ़ें : ग्रामीणों">https://lagatar.in/villagers-accused-of-seizing-auto-and-extorting-rs-80-thousand/">ग्रामीणोंपर ऑटो कब्जा कर 80 हजार रुपये वसूलने का आरोप [wpse_comments_template]