Search

LAGATAR IMPACT: रिम्स डेंटल विभाग के 4 छात्र संक्रमित होने के बाद अगले आदेश तक के लिए रद्द हुआ ऑफलाइन क्लास

Ranchi : झारखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में डेंटल की पढ़ाई कर रहे चार छात्र शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. छात्रों का आरोप था कि संक्रमित होने के बावजूद भी डेंटल विभाग में ऑफलाइन क्लास आयोजित किया जा रहा था. लगातार. इन में खबर चलने के बाद रिम्स प्रबंधन हरकत में आया और अगले आदेश तक के लिए ऑफलाइन क्लास को रद्द कर दिया गया है.

ऑफलाइन की जगह होगा ऑनलाइन क्लास

रिम्स प्रबंधन ने पत्र के माध्यम से जानकारी दी है कि अगले आदेश तक सिर्फ ऑनलाइन क्लास ही आयोजित किया जाएगा. एमबीबीएस, बीडीएस, पारा मेडिकल और नर्सिंग के छात्रों को ऑनलाइन क्लास अटेंड करने का आदेश दिया गया है. साथ ही उन्हें हॉस्टल को खाली करने का भी आदेश दिया गया है.

यदि कोई छात्र हॉस्टल में रहता है तो उसकी जिम्मेवारी छात्र की होगी

रिम्स प्रबंधन ने कहा है कि यदि कोई छात्र परीक्षा अथवा किसी अन्य कारणों से हॉस्टल में रहते है तो इसकी जवाबदेही उक्त छात्र की होगी. पीजी, हाउस सर्जन, एमबीबीएस,नर्सिंग और पारा मेडिकल छात्र जो इंटर्नशिप कर रहे हैं उन्हें निर्देशित किया गया है यदि वह हॉस्टल में रहते हैं तो अपने कमरे में ही रहेंगे. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन भी करेंगे. यदि छात्र पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी जाते हैं तो उन्हें कोविड के गाइडलाइन का पालन करना होगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp