Search

Lagatar Impact : माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, अवैध बालू लदे 8 ट्रैक्टर जब्त

Palamu : पलामू जिले में इन दिनों बालू की अवैध ढुलाई का काम जोरों पर है. जिसकी खबर लगातार डॉट इन ने 18 मार्च को “नदी का पीला सोना का पीला सोना चुराने वाला पर कर्रवाई कब” चलायी थी. जिसमें बताया गया था कि कैसे नदियों से बालू निकालकर अवैध कारोबार कर माफियां लाखों कमा रहे है. इसे भी पढ़ें -पलामू">https://english.lagatar.in/palamu-illegal-transportation-of-sand-at-zoro-off-take-from-aurangah-amanat-koyal-river/16547/">पलामू

: बालू की अवैध ढुलाई का काम जोरो पर, औरंगा, अमानत, कोयल नदी से हो रहा उठाव

8 ट्रैक्टर को किया जब्त

इस खबर के छपते ही प्रशासन रेस हो गयी और प्रशासन ने पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना तरहसी थाना क्षेत्र में अवैध खनन कर रहे बालू माफियाओं के खिलाफ आज बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध बालू लदे 8 ट्रैक्टर जब्त किया है. जिसके बाद बालू के अवैध मफियाओं में हड़कंप मच गया है.

पुलिस ने टीम बना कर अमानत नदी में छापेमारी की 

प्रशासन ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि लेस्लीगंज एवं तरहसी  इलाके में अमानत नदी शहाद से बड़े पैमाने पर ट्रैक्टरों के माध्यम से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने टीम बना कर अमानत नदी में छापेमारी की. इस दौरान 8 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. जिसमें अवैध बालू लदा हुआ था. नदी में हुई अचानक छापेमारी से अवैध बालू बेचने वालों बालू माफियाओं में अफरा तफरी मच गयी. इसे भी पढ़ें -नदी">https://english.lagatar.in/when-will-action-be-taken-on-the-illegal-trade-of-sand-in-palamu/39142/">नदी

का पीला सोना चुराने वाले माफियाओं के खिलाफ कब होगी कार्रवाई – 2

राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है

वहीं दूसरी ओर विश्रामपुर व हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में बहने वाली कोयल नदी से बालू माफिया रोजाना ट्रकों से उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ भेज रहे हैं. पलामू पुलिस आंखों पर पट्टी बांधकर इन्हें संरक्षण देने में जुटा हुआ है. इधर राज्य सरकार को बालू से प्राप्त होने वाले राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है. कभी-कभी बीच-बीच में दिखावे के लिए वैसे लोगों की गाड़ियां पकड़ीं जाती हैं जो इनको समय पर सुविधा शुल्क नहीं देते हैं. अगर सरकार द्वारा बालू घाटों की नीलामी कर दी जाती है तो इससे बालू का अवैध कारोबार तो रुकेगा ही साथ में सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी. https://english.lagatar.in/bhairav-singh-knocked-on-the-door-of-the-high-court-for-bail-the-bail-application-filed/45969/

https://english.lagatar.in/21-jharkhand-police-jawans-caught-in-corona/45980/

https://english.lagatar.in/party-changed-case-court-can-pronounce-verdict-on-babulals-petition-on-may-4/45990/

https://english.lagatar.in/a-poignant-article-on-the-incident-of-soldiers-being-martyred-in-naxalite-attack-in-sukma-we-twenty-two/45998/

https://english.lagatar.in/new-cji-nv-ramana-to-be-sworn-in-on-april-24-president-kovind-stamped-on-the-appointment/46004/

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp