Search

Lagatar Impact: कोडरमा के झुमरी तालाब के पानी को डायवर्ट करने में जुटा प्रशासन

Koderma: जिले में पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से निबटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है. भारी बारिश के कारण चाराडीह स्थित झुमरी तालाब में जलस्तर बढ़ जाने पर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को अवगत कराया. इसे देखते हुए उपायुक्त के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तालाब के पानी को डाइवर्ट कर निकासी का कार्य किया गया. सड़क पर से आ रही पानी को भी डायवर्ट किया गया. जबकि पहले इस पर ध्यान नहीं दिया गया था. इसे भी पढ़ें-  सुब्रमण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamy-said-china-is-building-a-military-airport-modi-government-is-in-kumbhakarna-mode/91801/">सुब्रमण्यम

स्वामी का हल्ला बोल जारी, कहा, चीन बना रहा सैन्य हवाई अड्डा, कुंभकर्ण मोड में है मोदी सरकार

कंट्रोल रूम नंबर जारी

बता दें कि यह तालाब एनएच किनारे है. तालाब का पानी सड़क पर आने से आवागमन  बाधित होता है. साथ ही दुर्घटना होने का खतरा रहता है. जल निकासी से तालाब के जलस्तर में कमी आ रही है. अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि बारिश थमते ही जल निकासी की स्थायी व्यवस्था की जाएगी. साथ ही आमजनों से अपील करते हुए कहा कि भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जलजमाव और पेड़ गिरने की जानकारी जिला प्रशासन द्वारा जारी कंट्रोल रूम नं. 9508287049, 8294566226 और 8877350163 पर संपर्क कर दे सकते हैं. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-arch-diocese-distributed-ration-among-more-than-200-families-in-four-villages/91549/">रांची

आर्च डायसिस ने चार गांवों में 200 से अधिक परिवारों के बीच बांटा राशन

कई घरों में पानी

बता दें कि लगातार बारिश के कारण कोडरमा सदर प्रखंड के झुमरी स्थित झुमरी तालाब का पानी एनएच 31 पर आ गया है. कई घरों में पानी घुस गया. इससे लोग परेशान हैं. लोगों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन की दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. बाद में प्रशासन सजग हुई और जल निकासी में जुट गई. इसे भी पढ़ें-   रांची:">https://lagatar.in/ranchi-police-raid-in-childrens-improvement-home-mobile-cigarettes-and-many-other-items-recovered/91855/">रांची:

बाल सुधार गृह में पुलिस का छापा, मोबाइल, सिगरेट समेत कई अन्य सामान बरामद [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp