Bermo: बेरमो अनुमंडल के कार्यपालक दडांधिकारी छविवाला ने शुक्रवार को गोमिया प्रखंड के बांध पंचायत में नरेगा योजना की जांच की. एसडीओ के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी प्रखंड कार्यालय गोमिया पहुंचीं और बांध पंचायत से संबंधित दस्तावेज की जांच की. इसके बाद वे दस्तावेज लेकर बांध पंचायत पहुंचीं और नरेगा योजना अन्तर्गत मुर्गीशेड निर्माण में किये गये शिकायत से संबंधित लाभुक से पूछताछ की. बता दें कि इस मामले को लगातार.इन में प्रमुखता से उठाया गया था.
बताया जाता है कि वितीय वर्ष 2016-17 में गोमिया प्रखंड के बांध पंचायत के भुरकुंडवा ग्राम निवासी रामचंद्र यादव को मुर्गीपालन के लिए शेड निर्माण की योजना स्वीकृत की गयी थी. इसके लिए रोजगार सेवक ने खुदाई के लिए लाभुक को चार हजार रुपये दिये. लेकिन रोजगार सेवक ने उससे एक कागज में हस्ताक्षर करा लिया. इसके बाद वह फिर कभी नही आया.
लाभुक के नाम पर हुई निकासी
रामचंद्र का मुर्गीशेड का काम आगे नही बढ़ा. कुछ दिन बाद उसे पता चला कि उसके नाम से मुर्गीशेड के एवज में 42106 रुपये की निकासी कर ली गई है. तब इस संबंध में रामचंद्र ने उपायुक्त बोकारो से लिखित शिकायत की और जांच कर कार्रवाई करने की मांग की. इसी मामले में आज कार्यपालक दंडाधिकारी जांच के लिए बांध पंचायत पहुंचीं थीं.
Leave a Comment