Search

Lagatar Impact: बोकारो में ग्रामीण इलाकों में पहुंची मेडिकल टीम, टीकाकरण आरंभ

Bokaro: कुछ ही दिन पहले लगातार मीडिया ने ग्रामीण इलाकों में कोरोना की स्थिति का जायजा लिया था. कोविड की वास्तविक स्थिति को सामने लाया था. इसकी खबर जब स्वास्थ्य विभाग तक पहुंची तो सजग हुई. मेडिकल टीम गांवों के दौरे पर चल पड़ी. इसी क्रम में मेडिकल टीम बुधवार को बोकारो के महुआर गांव पहुंची.

देखें वीडियो-     

यह लगातार मीडिया का ही असर है कि मेडिकल टीम महुआर गांव पहुंचकर कोविड के खिलाफ जंग में जुट गई. मेडिकल टीम द्वारा ग्रामीणों की कोविड जांच शुरू कर दी गई. उनका टीकाकरण आरंभ हो गया. मेडिकल टीम ने पहुंचकर न केवल टीकाकरण किया, बल्कि ग्रामीणों को जागरूक भी करना शुरू कर दिया.  

इसे भी पढ़ें-   डिजिटल">https://lagatar.in/governments-attack-on-digital-media-shows-fear-of-narendra-modi/80250/">डिजिटल

मीडिया पर सरकार का हमला नरेंद्र मोदी के डर को दिखाता है     

जारी रहेगा अभियान

इसमें ग्रामीणों ने पूरी सजगता के साथ भाग लिया. उन्होंने भी माना कि कोरोना को हराना है तो टीका लेना होगा. इससे बचने का यही एकमात्र उपाय है. चूंकि यह टीका हमारी जिंदगी को सुरक्षित करता है. इसलिए यह लेना ही होगा. मेडिकल टीम ने कहा कि यह अभियान जिले के सुदूरवर्ती इलाकों के गांवों में अब लगातार चलाया जाएगा. इसे सफल बनाने के लिए वैक्सीनेशन वाहन को भी रवाना किया गया है.  इसमें संसाधन के साथ एक टीम रहती है.

इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-jeep-carrying-laborers-crashed-in-anagada-two-laborers-killed-many-injured/80191/">रांची

: अनगड़ा में मजदूरों को लेकर आ रही जीप हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो मजदूर की मौत, कई लोग घायल       

 [wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp