Ranchi/Hazaribagh: कोयला के अवैध कारोबार मामले में एक थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया,जबकि दूसरे को शोकॉज किया गया है. हजारीबाग रेंज के डीआईजी सुनील भास्कर के रिपोर्ट पर हजारीबाग एसपी अरविंद सिंह ने यह कार्रवाई की है. एसपी ने टाटीझरिया थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया, वहीं विष्णुगढ़ थाना प्रभारी को शोकॉज किया है. गौरतलब है कि लगातार न्यूज ने बीते 21 जनवरी को कोयला तस्करी का मामला प्रमुखता से प्रकाशित किया था. “बोकारो-रामगढ़ में संरक्षित तरीके से हो रहा अवैध कोयले का कारोबार, हजारीबाग के टाटीझरिया में किया जा रहा डंप” शीर्षक से खबर प्रकाशित की गयी थी. जिस का असर हुआ है.
इसे भी पढ़ें –स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट : झारखंड के 13 जिलों में डिस्ट्रिक्ट पुलिस मॉड्यूल का नहीं हो रहा कार्य
टाटीझरिया थाना क्षेत्र स्थित बेरेम में डंप किया जाता है कोयला
बोकारो और रामगढ़ जिला में संरक्षित तरीके से अवैध कोयला का कारोबार हो रहा था. बोकारो के पचमो व हुरदाग और रामगढ़ के बसकपुर से अवैध कोयला को लाकर हजारीबाग के टाटीझरिया थाना क्षेत्र स्थित बेरेम में डंप किया जाता था. इसके बाद यहां से कोयला डेहरी और बनारस की मंडियों में ज्यादा कीमत पर बेचा जा रहा था. दूसरी तरफ बोकारो जिले के महुआटांड़, जागेश्वर बिहार और पेक नारायणपुर थाना क्षेत्र से अवैध कोयला हजारीबाग के विष्णुगढ़ और रामगढ़ के बॉर्डर में डंप किया जाता था. कोयला साइकिल, बाइक और ट्रैक्टर के माध्यम से डंप तक लाया जाता था. इसके बाद रात के अंधेरे में इसको ट्रकों पर लोड कर भेज दिया जाता था. यहां से हर दिन करीब बीस ट्रक कोयले का अवैध कारोबार होता था. हालांकि पिछले कुछ दिनों से यह कारोबार थम सा गया है. लेकिन इसे फिर से शुरू करने को लेकर स्थानीय स्तर पर समीकरण बैठाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें –शुभम संदेश इंपैक्ट : बाघमारा प्रखंड कार्यालय में रिश्वतखोरी मामले में सीओ ने क्लर्क को किया शोकॉज
Leave a Reply