Ashok kumar
Jamshedpur : झारखंड राज्य में पश्चिम बंगाल के नक्सली पूरी तरह से सक्रिय हैं. पूर्वी सिंहभूम पुलिस की ओर से जारी किये गये 15 ईनामी नक्सलियों में से 12 नक्सली ही झारखंड राज्य के रहने वाले हैं. इसमें से सबसे ज्यादा ईनामी आकाश मंडल उर्फ असीम मंडल है. उसपर एक करोड़ रुपये का ईनाम सरकार की ओर से रखा गया है. वह राज्य में सबसे खतरनाक नक्सलियों में से एक है. आकाश मूलरूप से पश्चिम बंगाल राज्य के जिला पश्चिम मिदनापुर, चंद्रकोणा थाना क्षेत्र उत्तर फूलचक्र गांव का रहने वाला है. उसके काम को देखते हुये ही भाकपा माओवादी के सेंट्रल कमेटी का सदस्य भी बनाया गया है. कोल्हान के तीन ईनामी नक्सलियों की बात करें तो सचिन पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा थाना क्षेत्र के झुझका गांव का रहने वाला है. इसी तरह से सागर सिंह सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह का रहने वाला है. श्याम सिंकू उर्फ चमाई पिंगुआ पश्चिम सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : ईनामी नक्सलियों को पोस्टर-बैनर लगाकर दी जा रही है सरेंडर करने की चेतावनी
2021 में 19 नक्सलियों ने किया था सरेंडर
राज्य में वर्ष 2021 की बात करें तो कुल 19 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. जबकि 410 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है. इस बीच ऑपरेशन के दौरान 6 नक्सली भी मागे गये थे. एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस, सेंट्रल कमेटी सदस्य शीला मरांडी, 25 लाख के ईनामी प्रद्युम्न शर्मा, रीजनल कमेटी के सदस्य 15 लाख के ईनामी रमेश गंझू उर्फ आजाद समेत 28 बड़े उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया. सरेंडर करने वालों में दो रीजनल कमेटी के सदस्य, दो जोनल कमांडर, 4 सबजोनल कमांडर, 4 एरिया कमांडर में टीपीसी के 15 लाख के इनामी मुकेश गंझू, माओवादी जोनल कमांडर जीवन कंडुलना मुख्य हैं.
25 लाख से एक करोड़ का हो गया ईनामी
आकाश मंडल उर्फ असीम मंगल के खिलाफ राज्य सरकार ने वर्ष 2018 में 25 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया था, लेकिन उसके बाद उसकी गितिविधयां बढ़ जाने से उसके ईनाम में बढ़ोतरी करते हुये एक करोड़ रुपये कर दिये गये हैं. वह राज्य का सबसे खतरनाक नक्सलियों में से एक है. असीम के दस्ते में साथ दो दर्जन से सदस्य शामिल हैं. इसमें खुंखार महिला सदस्य भी शामिल हैं.
बंगाल और कोल्हान के ये हैं 15 ईनामी नक्सली
पश्चिम बंगाल राज्य के जिला पश्चिम मिदनापुर, चंद्रकोणा थाना क्षेत्र के उत्तर फूलचक्र गांव का रहने वाला आकाश मंडल उर्फ असीम मंडल के अलावा पटमदा झुझका का रहने वाला सचिन उर्फ महादेव उर्फ रामप्रसाद मार्डी पर 15 लाख, मुर्शिदाबाद की रहने वाली बेला सरकार पर 15 लाख, पश्चिम मिदनापुर के मदन महतो उर्फ शंकर पर 15 लाख, सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह का विरेन सिंह उर्फ सागर सिंह पर 2 लाख रुपये, बोकारो गोमिया का रहने वाला प्रकाश महतो उर्फ पिंटू उर्फ अतुल पर 2 लाख रुपये, पश्चिम मिदनापुर करमासोल की रहवे वाली बुलु पर एक लाख, चाईबासा कुमारडुंगी का श्याम सिंकू उर्फ चमाई पिंगुआ पर एक लाख रुपये, पश्चिम बंगाल 24 परगना भादुरपुर का रहने वाला डॉ. प्रदीप मंडल पर एक लाख रुपये, पश्चिम बंगाल नंदीग्राम के सानाचुड़ा की मीता पर एक लाख रुपये का ईनाम है.
इनपर है उचित ईनाम
पश्चिम बंगाल झाड़ग्राम के बिदगी गांव के मंगल उर्फ समीर महतो, पश्चिम बंगाल बलरामपुर के आमकोचा की मीना उर्फ समीर महतो, पश्चिम बंगाल बेलपहाड़ी मेचुआ की पुष्पा महतो उर्फ वर्षा उर्फ शकुंतला उर्फ परी, पश्चिम बंगाल बाकुड़ा खेजुरखन्या का समीर और पश्चिम बंगाल झाड़ग्राम के गोपीबल्भपुर की मालती मुर्मू पर उचित ईनाम रखा गया है.
इसे भी पढ़ें : बंधु को सजा, ममता पर चार्ज फ्रेम, अंबा से भी निर्वाची पदाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण
[wpdiscuz-feedback id=”3yzvq533x9″ question=”Please leave a feedback on this” opened=”1″][/wpdiscuz-feedback]