Medininagar: पांकी विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने सोमवार को नीलाम्बर पीताम्बरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मौर्या फार्म हाउस से 68 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया. विधायक मेहता ने सभी योजनाओं का शिलान्यास शिलापट्ट अनावरण, विधिवत पूजा अर्चना व नारियल फोड़कर किया. मौके पर विधायक डॉ. मेहता ने कहा कि सभी 68 योजनाओं की लागत 3.5 करोड़ है. सभी योजनाएं निर्धारित समय पर पूरी होंगी. डॉ. मेहता ने कहा कि बहुत जल्द चुनाव की घोषणा होनेवाली है. इस बीच विकास योजनाओं की रफ्तार में भी तेजी है. मेरा प्रयास है कि सभी योजनाओं को ससमय पूरा करा लिया जाए. मौके पर विधायक के निजी सहायक सरोज चटर्जी, प्रो. बच्चन ठाकुर, तरहसी भाजपा मंडल अध्यक्ष अजीत प्रसाद गुप्ता, सतबरवा विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह चेरो, समाजसेवी कमेश यादव, सुनील कुशवाहा, सुन्दरलाल यादव, रंजय ठाकुर, लोहरसी भाजपा मंडल अध्यक्ष रौशन सिंह, सगालिम मुखिया सुनील प्रजापति, रंजय भुइयां, पिंटू यादव, सुरज कुमार, राकेश कुमार वर्मा उर्फ सोनू आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – महिला डॉक्टर की हत्या का मामला सुलझाने में पुलिस विफल रही, तो जांच सीबीआई के हवाले : ममता
[wpse_comments_template]