Search

लखीमपुर खीरी हिंसा :  कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राहुल गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रपति कोविंद से मिलेगा, समय मांगा

NewDelhi :  लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में कांग्रेस का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राहुल गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा. खबर है कि पार्टी ने महामहिम से मिलने का समय मांगा है.  प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति के सामने तथ्यों को विस्तार से पेश करने की इजाजत मांगी है. जानकारी के अनुसार ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने पत्र लिखकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने का समय मांगा है. सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा,  सांसद एके एंटोनी, सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद अधीर रंजन चौधरी, जनरल सेक्रेटरी केसी. वेणुगोपाल और गुलाम नबी आजाद  शामिल होंगे. इसे भी पढ़ें : लखीमपुर">https://lagatar.in/priyanka-said-on-lakhimpur-violence-we-will-keep-fighting-till-the-minister-of-state-for-home-resigns/">लखीमपुर

हिंसा पर बोलीं प्रियंका- हम तबतक लड़ते रहेंगे जबतक गृह राज्यमंत्री इस्तीफा नहीं देते

किसान गृह राज्य मंत्री के बेटे की गाड़ी से कुचले गये थे

कांग्रेस ने राष्ट्रपति को भेजे गये अपने पत्र में लिखा कि प्रत्यक्षदर्शी किसानों ने साफ तौर पर कहा है कि मारे गये किसान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे की गाड़ी से कुचले गये थे. गाड़ी वो ही चला रहा था. चारों ओर विरोध और सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बावजूद, दोषियों के खिलाफ कोई निर्णायक कार्रवाई नहीं हुई. ना ही मंत्री के खिलाफ कोई एक्शन लिया गया है. पत्र में आगे कहा गया है, कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल तथ्यों का विस्तृत ज्ञापन पेश करने के लिए जल्द से जल्द प्राथमिकता के आधार पर आपसे मिलने का समय मांगता है इसे भी पढ़ें :  बिजली">https://lagatar.in/union-energy-minister-dismissed-the-power-crisis-said-companies-and-state-governments-are-spreading-panic/">बिजली

संकट को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने खारिज किया, कहा, कंपनियां और राज्य सरकारें दहशत फैला रही हैं

  मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात की

बता दें कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गयी थी. राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में मृतक किसान लवप्रीत सिंह के परिजनों से मुलाकात की थी. राहुल गांधी ने लखीमपुर के अपने दौरे से जुड़ा एक वीडियो जारी करते हुए शुक्रवार को कहा कि पीड़ितों को न्याय देना होगा. लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में प्रदर्शनकारी किसानों की मौत के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को मौके पर जाते समय हिरासत में लिया गया था और वह दो दिनों तक पुलिस की अभिरक्षा में थीं.इसके बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp