Search

लखीमपुर खीरी  हिंसा : अटकलों पर विराम, मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच पहुंचा, पूछताछ शुरू

Lucknow : लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा आज शनिदार को लखीमपुर खीरी , पुलिस लाइन में  स्थित  क्राइम ब्रांच  के कार्यालय पहुंचे. खबर है कि उससे पूछताछ शुरू हो गयी है.  जान लें कि आशीष मिश्रा को पुलिस ने समन किया था.  इसके बावजूद वे जांच टीम के सामने कल पेश नहीं हुए थे.

आशीष मिश्रा घटना के वक्त कहां थे?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  लगभग 32 सवाल है जिनको क्राइम ब्रांच आशीष मिश्रा से पूछेगी. आशीष मिश्रा घटना के वक्त कहां थे? क्या आशीष मिश्रा थार गाड़ी में मौजूद था या नहीं? नोटिस के बाद शुक्रवार को पेश क्यों नहीं हुए आदि, बता दें कि कल सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में किसी भी सबूत के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए, आशीष के कथित रूप से नेपाल भागने की चर्चा के बीच पिता अजय मिश्रा ने कल साफ किया था कि वे कहीं नहीं गये हैं. वे साक्ष्य के साथ कल पेश होगे.  इन सबके बीच आशीष मिश्रा को आज 11 बजे तक क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने के लिए कहा गया था.

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के कार्यालय के बाहर भाजपा कार्यकर्ता जमा

उधर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के कार्यालय के बाहर उनके बेटे के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ता जमा हो गये,  कार्यालय के बाहर जुटे आशीष मिश्रा के समर्थकों ने कहा  कि मोनू भइया के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है. घटना के वक्त वह दंगल वाली जगह पर मौजूद थे और बिना साक्ष्य के उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकती है. इसे भी पढ़ें : ट्वीट">https://lagatar.in/cji-angry-on-the-claim-of-tweet-said-i-am-in-court-how-can-i-go-to-lucknow-to-meet-victims-do-not-cross-limit-of-freedom-of-expression/">ट्वीट

 के दावे पर CJI  नाराज, कहा, मै कोर्ट में हूं, पीड़ितों से मिलने लखनऊ कैसे जा सकता हूं, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की हद पार न करें

पुलिस लाइन छावनी में तब्दील

बता दें कि आशीष की जांच दल के सामने पेशी को लेकर पुलिस लाइन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. पुलिस ने आशीष मिश्रा की पेशी को देखते हुए पुलिस लाइन को छावनी में तब्दील कर दिया है. जगह-जगह बैरिकेड्स  हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जान लें कि  क्राइम ब्रांच ने आशीष मिश्रा को समन कर 9 अक्टूबर को दिन में 11 बजे तक पेश होने को कहा गया था. इसे भी पढ़ें : लखीमपुर">https://lagatar.in/lakhimpur-kheri-violence-sidhu-sat-on-hunger-strike-said-will-sit-till-the-arrest-of-minister-ajay-mishras-son/">लखीमपुर

खीरी हिंसा : सिद्धू  भूख हड़ताल पर बैठे, कहा, मंत्री अजय मिश्रा के बेटे की गिरफ्तारी तक नहीं हटेंगे

 क्राइम ब्रांच ने आशीष मिश्रा को दोबारा तलब किया

लखीमपुर पुलिस जब समन लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के घर पहुंची थी तब वहां कोई नहीं था. पुलिस ने  राज्यमंत्री के घर  नोटिस चस्पा किया था.  क्राइम ब्रांच ने आशीष मिश्रा को दोबारा तलब किया था. बता दें  कि क्राइम ब्रांच ने आशीष को पहले भी तलब किया था लेकिन तब आशीष नहीं पहुंचा था. आशीष के नेपाल भागने की भी चर्चा थी. हालांकि, आशीष के पिता और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी खुद सामने आये थे और कहा था वो कहीं नहीं गया है. आशीष साक्ष्यों के साथ जांच टीम के सामने पेश होगा. आशीष पर आरोप है कि उसने किसानों पर गाड़ी चढ़ाई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp