Search

JDU के केंद्रीय अध्यक्ष बने ललन सिंह, बोले- पार्टी में नहीं होगी किसी की उपेक्षा

New Delhi: जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी की बैठक में ललन सिंह को पार्टी का केंद्रीय अध्यक्ष चुना गया है. सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. इस मौके पर ललन सिंह ने कहा कि अब पार्टी में किसी उपेक्षा नहीं होगी. हर किसी की राय ली जाएगी. उन्होंने कहा कि समता पार्टी के दौर से नीतीश कुमार के साथ रहे लोगों को फिर से जोड़ा जाएगा.

संगठन की मजबूती पर रहेगा फोकस

मीडिया से बात करते हुए ललन सिंह ने कहा कि ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने समता पार्टी के दौर से नीतीश कुमार के साथ संघर्ष किया है. वे कई कारणों से अब शिथिल पड़ गये हैं. वैसे लोगों को फिर से पार्टी से जोड़ कर सक्रिय किया जाएगा. हर किसी को सम्मान दिया जाएगा और उनकी राय को तवज्जो दी जायेगी.

आरसीपी सिंह ने प्रस्तावित किया नाम

बता दें कि दिल्ली में हुई जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शनिवार को ललन सिंह को जेडीयू का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. आरसीपी सिंह के मंत्री बन जाने के बाद उन्हें अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा. राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में खुद आऱसीपी सिंह ने ललन सिंह का नाम प्रस्तावित किया. जिसके बाद सर्वसम्मति से उन्हें अध्यक्ष चुन लिया गया. इसे भी पढ़ें- टोक्यो">https://lagatar.in/tokyo-olympics-pv-sindhu-lost-in-semi-finals-boxer-pooja-rani-and-atanu-also-lost-womens-hockey-team-in-quarterfinals/120929/">टोक्यो

ओलंपिक : PV Sindhu सेमीफाइनल में हारीं, बॉक्सर पूजा रानी, तीरंदाज अतनु भी हारे, महिला हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp