Ranchi: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भी बिहार के चुनावी दंगल में जेल के बाहर आकर दो-दो हाथ करने की तैयारी में हैं. पिछले दिनों चारा घोटाला से जुड़े एक मामले में जमानत मिलने के बाद मंगलवार को लालू प्रसाद यादव के द्वारा झारखंड हाइकोर्ट में दुमका कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े मामले में जमानत याचिका दाखिल की गयी है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के द्वारा हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटा कर जमानत की गुहार लगायी गयी है. साथ ही लालू ने जमानत के लिए उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया है.
यहां बता दें कि इसी महीने झारखंड हाइकोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला से जुड़े चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में नियमित जमानत दी है.दुमका कोषागार से करोड़ों रुपये की अवैध निकासी के मामले में रांची सीबीआइ की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव को 7 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी. वहीं अदालत के द्वारा लालू प्रसाद यादव पर जुर्माना भी तय किया गया था.