Ranchi : सेना के कब्जे वाली जमीन समेत रांची के अन्य भूखंडों की फर्जी दस्तावेजों के सहारे खरीद-बिक्री से जुड़े लैंड स्कैम के आरोपी अफसर अली की जमानत अर्जी पर ED की विशेष अदालत में 31 जुलाई को सुनवाई होगी. आज बुधवार को अफसर अली की जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी थी. लेकिन अदालत के अवकाश पर रहने के कारण सुनवाई नहीं हुई. (पढ़ें, लातेहार: नागपुरी फिल्म नासूर हुई थी ब्लॉकबस्टर, तोड़ दिए थे लोगों के मिथक- मनोज कुमार प्रेमी)
अब तक ईडी इन लोगों को कर चुकी है गिरफ्तार
बता दें कि लैंड स्कैम की अब तक की जांच में अमित अग्रवाल, दिलीप घोष, रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, बड़ागाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, कथित रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार कर चुकी है. अफसर अली से पहले अमित अग्रवाल और दिलीप घोष ने भी जमानत याचिका दाखिल की थी. लेकिन दोनों को बेल देने से ED कोर्ट इनकार कर चुका है.
इसे भी पढ़ें : चमोली में बड़ा हादसा, नमामि गंगे प्रोजेक्ट में करंट लगने से 10 की मौत, कई झुलसे
Leave a Reply