आना-जाना होगा और महंगा, 1 अप्रैल से 20 रुपये तक बढ़ जायेगा टोल टैक्स
ग्रीन कैंपस के रूप में विकसित होगा विवि
झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय का नया कैंपस पूरी तरह से ग्रीन कैंपस के रूप में विकसित होगा. कैंपस पारिस्थितिकी संतुलन के अनुरूप होगा. ग्रीन आर्किटेक्चर और डिजाइन के आधार पर बननेवाले भवन बिल्डिंग के लिए जमीन अधिग्रहण के बाद आगे की कार्रवाई शुरू होगी. एक मार्च 2009 को केंद्रीय विवि एक्ट के तहत केंद्रीय विवि झारखंड की स्थापना की गयी थी. तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल की अनुमति के बाद केंद्रीय विवि झारखंड की स्थापना हुई थी.विवि तक डेढ़ किमी लंबी नयी सड़क बनेगी
कांके अंचल के मनातू को पास के रिंग रोड से केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड तक करीब डेढ़ किलो मीटर लंबी नयी सड़क बनेगी. इस सड़क के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिला भू-अर्जन कार्यालय ने सड़क निर्माण के लिए 6.88 एकड़ जमीन अधिग्रहण की प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रस्तावित जमीन की खरीद-बिक्री और हस्तांतरण पर रोक लगा दी गयी है. इसे भी पढ़ें - 17">https://lagatar.in/voting-for-madhupur-assembly-by-election-on-april-17-results-will-come-on-may-2/38398/">17अप्रैल को मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान, 2 मई को आएगा परिणाम
10 साल से अस्थाई कैंपस में चल रहा है विवि
2009 में स्थापना होने के बाद से केंद्रीय विवि रांची के इटकी प्रखंड स्थित ब्रांबे में चल रहा है. यह विवि का अस्थाई कैंपस है. जिसमें स्नातकोत्तर स्तर के 26 प्रोग्राम और डॉक्टरेट स्तर के 20 से अधिक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. पाठ्यक्रमों में नैनो टेक्नोलॉजी, मास कम्यूनिकेशन, कंप्यूटर साइंस, जीओ इंजीनियरिंग, वाटर इंजीनियरिंग, ट्राइबल लॉ, गणित, भौतिकी, रूरल एंड ट्राइबल मैनेजमेंट, फोक लोर, ह्यूमन राइट्स, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, लाइफ साइंसेस, ट्रांसपोर्ट इंजीनियरिंग समेत अन्य कोर्स प्रमुख हैं. इसे भी पढ़ें -राहुल">https://lagatar.in/in-the-eyes-of-rahul-gandhi-modi-is-dictator-said-saddam-hussein-and-gaddafi-are-also-used-to-win-elections/38528/">राहुलगांधी की नजर में मोदी तानाशाह, कहा, सद्दाम हुसैन और गद्दाफी भी चुनाव जीता करते थे
Leave a Comment