DHANBAD : झरिया के भौरा थाना क्षेत्र के 16 नवंबर ग्राउंड से विनोद कुमार नामक युवक का शव बरामद. शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटनास्थल पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गयी.
इसे भी पढ़ें –कृषि कानून: यह सिर्फ किसानों का मुद्दा नहीं, देश के 90 करोड़ लोगों से जुड़ा है, कैसे? समझें इस लेख में
गला रेत कर हत्या की आशंका
शव के देखकर ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवक की गला रेत कर हत्या की गयी है. शव के पास से एक स्कूटी (JH 10 BK 4384 ) भी पुलिस ने बरामद किया है. स्कूटी शव से लथपथ अवस्था में बरामद किया गया है. ऐसा लग रहा कि मृतक स्कूटी से कहीं जा रहा था तभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
इसे भी पढ़ें –Positive Story: हरियाली से किस्मत बदलने के जुनून ने बनाया सफल किसान, कमाई जानकर चौंक जाएंगे आप भी
भौरा थाना में कराया गया मामला दर्ज
शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने भौरा थाना के पुलिस को दी . सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर भौरा पुलिस, सिंदरी डीएसपी अजित सिन्हा, जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर उमेश सिंह सहित कई थाने के पुलिस भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें –शर्मनाक: 3 साल की मासूम से चाचा ने की हैवानियत
शादी समारोह में शामिल होने गया था
परिजनों ने बता कि विनोद कुमार पास के ही किशोरी साव के पुत्री के शादी समारोह में गया था. शादी समारोह से लौटते वक्त हत्या की आशंका जतायी है. परिजनों ने आपसी विवाद को लेकर हत्या की आशंका जता रहे है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें –एक और विवाहिता घरेलू हिंसा की हुई शिकार, ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप