Latehar: लातेहार जिला के चंदवा में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के निर्देश पर अंकुर कला जत्था के कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया था. फरवरी 2022 में सामाजिक कुरीतियों निवारण योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार प्रसार कलाकारों ने किया था. लेकिन एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जत्था के कलाकारों के पारिश्रमिक का भुगतान नहीं हो पाया है.

संस्था के दल नायक अरविंद कुमार ने बताया कि संस्था के कलाकारों ने अलग अलग जगहों पर सामाजिक कुरीति निवारण योजना के तहत डायन प्रथा के उन्मूलन के लिए प्रचार प्रसार किया था. लेकिन अभी तक कलाकारों को पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया गया है. जत्था के कलाकारों ने डीसी भोर सिंह यादव से कलाकारों के पारिश्रमिक का भुगतान कराने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें: बजट सत्र : राहुल-अडानी पर पक्ष-विपक्ष का हंगामा, राज्यसभा भी लोकसभा की तरह दो बजे तक स्थगित


