Latehar : सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा, लातेहार के जिला अध्यक्ष अतुल कुमार व जिला महासचिव अनूप कुमार के संयुक्त नेतृत्व में सहायक शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला के नये जिला शिक्षा पदाधिकारी गौतम प्रसाद साहू से मुलाकात की और उन्हें पेन व डायरी भेंट की. मौके पर सहायक अध्यापकों ने अपनी समस्याओं से डीएसई को अवगत कराया. इसपर डीएसई ने समस्याओं का समाधान करने की दिशा में पहल करने का अश्वासन दिया. उन्होंने सहायक अध्यापकों से अपने दायित्व का निर्वहन पूरी तत्परता से करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सहायक अध्यापक विद्यालयों के स्तंभ हैं. मौके पर क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी ऋषिकेश कुमार, जिला कमिटी के संतोष राम दिनेश ठाकुर आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें –रांची पुलिस ने पीएलएफआइ उग्रवादी अर्जुन को किया गिरफ्तार
Leave a Reply