Latehar: शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र के जमीर मुहल्ला में इत्तेहाद-ए-उम्मत कमिटी का सलाना चुनाव किया गया. सर्वसम्मति से मो. आजाद खान को एक बार फिर से कमिटि के सदर की जवाबदेही सौंपी गयी. जबकि नाएब सदर मो. रब्बानी हुसैन, सेक्रेटरी मुख्तार अंसारी, नाएब सेक्रेटरी मो. साहिद खान, खजांची मो. जुबेर अंसारी व नाएब खजांची सद्दाम खान को बनाया गया है. जबकि सरपरस्त मो. नफीस अहमद व नाएब सरपरस्त मो. सदीक अंसारी को बनाया गया. कमिटि के सदस्यों में शफीक खान, मो. असलम खान, मो. सेराज अंसारी, मो. राजा खान, इस्लाम अंसारी, निक्कू खान, गुड्डू सौदागर, पप्पू खान, सोनू अंसारी, अताउल्लाह खान, रहमतुल्लाह अंसारी,सहरूफ़ अंसारी, टुनटुन खान, माजिद खान, शहबाज खान, नाहिद सौदागर, शहजाद अंसारी, भोला खान, इकरामुल खान, अजीज सौदागर, अमजद खान, नौसाद खान को शामिल किया गया है. बैठक में सदर आजाद खान ने आपसी भाईचारे और सभी को इत्तेहाद से रहने को पैगाम दिया. उन्होंने आपसी किसी भी विवाद को मिलजुल का दूर करने की अपील की. इसे भी पढ़ें - 1.95">https://lagatar.in/tender-issued-in-jharkhand-for-1-95-lakh-quintals-of-salt-and-27000-quintals-of-sugar/">1.95
लाख क्विंटल नमक और 27,000 क्विंटल चीनी के लिए जारी हुआ झारखंड में टेंडर [wpse_comments_template]

लातेहार : आजाद खान फिर से चुने गये सदर
