Search

लातेहार : दो पक्षों में झड़प, मामला पहुंचा थाना

Latehar :  कुसमाही साइडिंग से कोयला खाली कर वापस लौट रहे डीवीसी तुबेद प्रोजेक्ट के हाइवा को ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इसकी सूचना पर हाइवा मालिक सत्यवंत सिंह उर्फ मोहर सिंह घटनास्थल मुरूप ग्राम पहुंचे. यहां दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. हाइवा मालिक ने सदर थाना को इसी सूचना दी . सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस व डीवीसी के अधिकृत पदाधिकारी मुरूप पहुंचे. यहां उन्हें मुरूप के उग्र भीड़ का कोप भाजन बनना पड़ा. मामला काफी तनावपूर्ण हो गया. शुक्रवार की सुबह दोनों पक्षों के द्वारा सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी. इस संबंध में पूछे जाने पर सदर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इसे भी पढ़ें : बरही">https://lagatar.in/barhi-action-has-not-yet-been-taken-against-the-watchman-accused-of-rape-accused-of-saving-the-police/">बरही

: दुष्कर्म के आरोपी चौकीदार पर अबतक नहीं हुई कार्रवाई, पुलिस पर बचाने का आरोप
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp