Latehar: बालूमाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ थाना पुलिस द्वारा एक अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त किया गया. मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कोयला लदा ट्रक टंडवा की ओर से आ रहा है. सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार व पुलिस निरीक्षक शशि रंजन कुमार के निर्देश पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो द्वारा बीती रात को एक टीम गठित कर मुरपा स्थित हरैयाटांड़ चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
इसे भी पढ़ें- PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के अर्थतंत्र पर पुलिस का वार, 77 लाख कैश, हथियार के साथ 8 गिरफ्तार, देखें तस्वीरें
कुछ ही देर के बाद कोयला लदे ट्रक के आने पर उसे रुकने का इशारा किया. लेकिन वह भागने लगा. पुलिस ने कुछ दूर जाकर उसे पकड़ लिया. कागजात मांगने पर नहीं दिखाने पर पुलिस ने चालक और उप चालक सहित अवैध कोयला लदे ट्रक को जब्त कर लिया. इसके बाद चालक दिग्विजय कुमार और उप चालक सोनू कुमार को लातेहार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मालूम हो कि अवैध कोयला की अनुमानित राशि एक लाख रुपए बताई जाती है.
इसे भी पढ़ें- नया कोर्ट के पास मोक्ष वाहन चालक ने कार, टेम्पो समेत अन्य वाहनों में ठोका, स्थानीय युवकों ने पीटा
[wpse_comments_template]