Balumath (Latehar) : डीसी भोर सिंह यादव के निर्देश पर बारियातू में 25 मार्च को शिविर लगाकर रैयतों को मुआवजा दिया जायेगा. यह मुआवजा बारियातू प्रखंड सह अंचल कार्यालय टोरी-शिवपुर रेलमार्ग में अधिग्रहित की गयी भूमि के रैयतों को दी जायेगी. इस बात की जानकारी बारियातू अंचलाधिकारी दीपाली भगत ने दी. रैयतों को अपने साथ जमीन का खतियान, केवाला का फोटो कॉपी, हाल की ससीद, वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबुक, वंशावली, दो रंगीन फोटो और ऑरिजिनल शपथ पत्र लेकर आना है. (पढ़ें, झारखंड के 2504 पुलिसकर्मियों का 5 अप्रैल से शुरू होगा प्रशिक्षण)
रैयतों को अपने साथ ले जाना होगा ये डॉक्यूमेंट
दीपाली भगत ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर परियोजना टोरी- शिवपुर रेलवे लाइन निर्माण में अधिग्रहित ग्राम बनवार, अमरवाडीह उर्फ फुलबसिया, चेडरा और मनातु के भू-रैयतों को मुआवजा भुगतान किया जायेगा. इसके लिए बारियातु अंचल कार्यालय के सभागार में 25 मार्च को 11 बजे से शिविर लगाया जायेगा. उन्होंने रैयतों को अपने साथ जमीन का खतियान, केवाला का फोटो कॉपी, हाल की ससीद, वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबुक, वंशावली, दो रंगीन फोटो और ऑरिजिनल शपथ पत्र लेकर आने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : राहुल को सजा : जेपी नड्डा बोले, ओबीसी समाज का अपमान किया, मल्लिकार्जुन खरगे ने पलटवार किया
Leave a Reply