Latehar: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में शोक सभा आयोजित की गई. राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय डेमू में प्रभारी प्रधानाध्यापक रितेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन कर दिवगंत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर सहायक अध्यापक शिवनंदन सिंह, राज कुमार, राजू प्रसाद व संदीप प्रसाद आदि मौजूद रहे. सदर प्रखंड के पोचरा ग्राम के स्तरोन्नत उच्च विद्यालय में भी शिक्षा मंत्री के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. चिल्ड्रेन कान्वेंट स्कूल में प्राचार्य शशिभूषण पांडेय की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया. मौके पर शिवानी वर्मा, करूणा मिश्रा, आलोक केरकेट्टा, खुशी कुमारी, खुशी रानी व पूजा कुमारी आदि मौजूद रही. इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय, मध्य विद्यालय आश्रम, बाजार व चंदनडीह समेत अन्य विद्यालयों मे भी शोकसभा का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें: झारखंड एजुकेशन ट्रिब्यूनल के मामले में हाईकोर्ट के पांच जजों की बेंच में हुई सुनवाई
“शिक्षा मंत्री का निधन अपूरणीय क्षति”
एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष अतुल कुमार व महासचिव अनूप कुमार ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा कि सहायक अध्यापकों की मांगों को लेकर वो हमेशा गंभीर रहे. सहायक अध्यापकों के वेतनमान के लिये वे हमेशा प्रयासरत रहे. शोक व्यक्त करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश पाठक, प्रमोद पांडेय, बेलाल अहमद, गोविंदा कुमार, अभिनय मिश्र, प्रवीण सिंह, रुद्रप्रताप सिंह, पवन यादव, लाल आशीष नाथ शाहदेव आदि का नाम शामिल है.
झारखंड राज्य अनुबंध कर्मचारी महासंघ ने दी श्रद्धांजलि
शिक्षा मंत्री के निधन पर झारखंड राज्य अनुबंध कर्मचारी महासंघ ने शोक प्रकट किया. केंद्रीय अध्यक्ष विक्रांत ज्योति ने उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री सालों से उपेक्षित पारा शिक्षकों को उचित सम्मान दिलाया. केंद्रीय कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि जगन्नाथ महतो को झारखंड के टाइगर के रूप में जाना जाता था. अंतिम समय तक वो अपनी बेबाक अंदाज के लिए जाने गये.
इसे भी पढ़ें: डॉ. अंबेडकर और आधुनिक लोकतंत्र
[wpse_comments_template]