Latehar: जिले के मनिका स्थित सीआरपीएफ कैंप में एक जवान ने खुद को गोली मार ली है. इस घटना में जवान की मौके पर ही मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी है. जवान प्रवीण मोचारी ने सीआरपीएफ 133 बटालियन मनिका मुख्यालय में पदस्थापित थे.
इसे भी पढ़ें-कथित बकोरिया मुठभेड़ : जांच के लिए चतरा पहुंची CBI टीम, मारे गये एक व्यक्ति के घर में की पूछताछ
तनाव में आकर खुदकुशी की आ रही बात
बताया जाता है कि जवान में तनाव में आकर खुद को गोली मार ली है. मनिका में सीआरपीएफ 133 बटालियन में यह घटना घटी है. घटना के बाद बाद सीआरपीएफ कैंप को सील कर दिया गया है. लातेहार में दिसंबर माह में सीआरपीएफ के जवान द्वारा गोली मारकर आत्महत्या करने की यह दूसरी घटना है.
इसे भी पढ़ें- लातेहार: हथियार के साथ एक उग्रवादी गिरफ्तार, पुलिस को मिले अहम सुराग
घर में फोन पर बात करने के बाद जवान आया तनाव में
विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घर में फोन पर बात करने के बाद से तनाव में चल रहे थे. इसी दौरान शनिवार की दोपहर बैरक में राइफल से खुद को गोली मार ली.जिससे प्रवीण मोचारी की मौके पर ही मौत हो गई.इधर मामले की सूचना के साथ कंपनी कमांडेंट और पुलिस अधीक्षक मामले की जांच में जुट गए हैं. घटना के बाद पूरे परिसर में बाहरी लोगों का प्रवेश रोक दिया गया है.
इसे भी देखें-