Search

लातेहार डीसी ने जैक इंटर के टॉपरों को किया पुरस्कृत, करियर को लेकर दिये जरूरी टिप्स

Latehar : जिले के उपायुक्त अबु इमरान ने बुधवार को जैक इंटर परीक्षा में जिले के टॉपर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया. पुरस्कार पाने वाले में जिले के 15 टॉपर शामिल रहे. सम्मान समारोह में उपायुक्त ने छात्र-छात्राओं को उनके करियर को लेकर मार्गदर्शन भी किया. उन्होंने कहा कि लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें, सफलता अवश्य मिलेगी. इस दौरान छात्र पंचम कुमार ने सिविल सर्विस की तैयारी को लेकर उपायुक्त से सवाल भी पूछे. उपायुक्त ने इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी दी. मौके पर छात्र-छात्राओं ने भी अन्य करियर से संबंधित सवाल भी पूछे. उपायुक्त ने सभी सवालों के जवाब दिये. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- RMC">https://lagatar.in/on-the-question-raised-about-rmc-encroachment-campaign-the-municipal-commissioner-said-if-the-building-is-old-then-give-evidence-otherwise-it-is-bound-to-break/124152/">RMC

के अतिक्रमण अभियान को लेकर उठे सवाल पर नगर आयुक्त ने कहा- भवन पुराना है तो सबूत दें, वरना टूटना तय

उपायुक्त ने सामान्य ज्ञान और होटल मैनेजमेंट विषय की किताब देकर दी शुभकामनाएं

डीसी ने जैक इंटरमीडिएट के टॉपर छात्र-छात्राओं से उनके लक्ष्य की जानकारी ली. उपायुक्त ने छात्र-छात्राओं से पूछा कि वे किस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं. इस पर कस्तूरबा गांधी विद्यालय लातेहार कॉमर्स की छात्रा काजल कुमारी ने कहा कि होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में. वहीं आरके. प्लस टू हाईस्कूल, लातेहार के साइंस स्ट्रीम के छात्र पंचम कुमार और प्रोजेक्ट प्लस टू हाईस्कूल बरियातू की छात्रा सानिया ने आईएएस ऑफिसर बनने की इच्छा जतायी. इसे भी पढ़ें- रेमडेसिविर">https://lagatar.in/remdesivir-black-marketing-case-sit-filed-a-case-against-jailed-rajiv-singh/124309/">रेमडेसिविर

कालाबाजारी मामलाः जेल में बंद राजीव सिंह के खिलाफ SIT ने दर्ज कराया केस

जिले के टॉपरों को बनना है डॉक्टर या आईएएस ऑफिसर

लातेहार के टॉपर छात्र-छात्राओं ने डॉक्टर और आईएएस ऑफिसर बनने का लक्ष्य रखा है. साइंस स्ट्रीम से जिला टॉपर लवली कुमारी, प्रेचता साहू ने डॉक्टर बनने की इच्छा जतायी. वहीं ड्रोना प्रोफेसर और पंचम कुमार आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं. जिले के कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स में पूजा कुमारी, अमृता कुमारी, करण कुमार और पूजा कुमारी ने बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. वहीं निकिता कुमारी एलएलबी और काजल कुमारी होटल मैनेजमेंट करना चाहती है, जबकि मनीषा कुमारी शिक्षिका बनाना चाहती है. जिले के आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स प्रोफेसर और टीचर बनना चाहते हैं. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp