Search

लातेहार जिला प्रशासन ने सरेंडर किया 17 करोड़ रुपये

Ranchi: लातेहार जिला प्रशासन ने एलडब्ल्यूई मद में केंद्रीय गृह मंत्रालय से वर्ष 2022- 23 में आवंटित फंड में से महज तीन करोड़ रुपये ही खर्च किया. 17 करोड़ रुपये सरेंडर कर दिया गया. जिला प्रशासन द्वारा वितीय वर्ष की समाप्ति को देखते हुए उग्रवादियों के उन्मूलन के लिए आवंटित इस अति महत्वपूर्ण मद की राशि को सरेंडर कर दिया गया. केंद्र सरकार द्वारा लेफ्ट विंग एक्सट्रीम से प्रभावित राज्यों में उग्रवाद पीड़ितों के विकास के लिए विशेष पैकेज की व्यवस्था की गयी है, जिसका लाभ कतिपय अधिकारियों की लापरवाही के कारण अति उग्रवाद प्रभावित लातेहार जिले को पूरी तरह नहीं मिल पाया. इस दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय से प्रभावितों में घोर निराशा है. इस योजना का लाभ वैसे लोगों तक पहुंचाना था जिनका विकास उग्रवाद के कारण नहीं हो पाया. इसे भी पढ़ें- सामुदायिक">https://lagatar.in/question-on-construction-of-community-building-many-news-of-latehar-district-including-two-goats-became-victims-of-wild-animals/">सामुदायिक

भवन निर्माण पर सवाल, जंगली जानवर की शिकार बनीं दो बकरियां समेत लातेहार जिले की कई खबरें
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp