Search

लातेहार : परिवार कल्याण दिवस पर दी गयी परिवार नियोजन की जानकारी

Latehar: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महुआडांड़ में परिवार कल्याण दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में छोटा परिवार- सुखी परिवार की अवधारणा की जानकारी और इसके महत्व की जानकारी दी गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमित ने कहा कि छोटा परिवार सुखी परिवार का आधार होता है. उन्होंने कहा कि आज देश की बढ़ती आबादी चिंता का विषय है. इतनी बड़ी आबादी के लिए आने वाले समय में संसाधन जुटाना बहुत ही मुश्किल होगा. उन्होंने परिवार नियोजन, नसबंदी व बंध्याकरण आदि की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के लिए आज के दौर में बहुत आधुनिक संसाधन बाजार सहित अस्पताल में उपलब्ध हैं. इसका प्रयोग करना चाहिए. कार्यक्रम में परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों का उपयोग करने वाले लाभार्थियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर डॉ रवि कुमार, सुमन एक्का के अलावा कई स्वास्थ्य सहिया व लाभुक आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें - चक्रवाती">https://lagatar.in/cyclonic-storm-remal-will-hit-the-coast-of-west-bengal-bangladesh-and-odisha-on-sunday-heavy-rain-forecast/">चक्रवाती

तूफान रेमल रविवार को पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश, ओडिशा के समुद्र तट से टकरायेगा !   भारी बारिश का अनुमान 
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp