Search

लातेहार : प्रतिमाओं का विसर्जन, विश्वकर्मा पूजा का समापन

Latehar:  जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से मनायी गयी. सोमवार को प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही विश्वकर्मा पूजा का समापन हो गया. बता दें शहर के विभिन्न यांत्रिक प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. रेलवे स्टेशन के बाग टिंबर में विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना की गयी. इस अवसर पर भंडारा का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. इसे भी पढ़ें :हजारीबाग">https://lagatar.in/lord-vishwakarma-worshiped-with-enthusiasm-cultural-program-in-jhurjhuri/">हजारीबाग

: हर्षोल्लास से पूजे गए भगवान विश्वकर्मा, झुरझुरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम

कई जगहों पर पूजा का आयोजन, बांटे गये प्रसाद

बाइपास चौक स्थित दीपक स्टील एंड फर्नीचर में देवशिल्पी की आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. यहां भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण करते देखा गया. इसके अलावा मस्जिद रोड में यूनिटी आफसेट प्रिटिंग प्रेस में भी पूजा अर्चना की गयी. पंकज स्टील, विद्युत प्रमंडल, दूरसंचार भवन, मनोज बॉडी बिल्डर्स, आलोक गैरेज व आश्रम मध्य विद्यालय के सामने टेंपो वर्क शॉप आदि में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया. बानपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में भी प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. सोमवार को सभी प्रतिमाओ का विसर्जन शहर के मेन रोड में बड़ा तालाब में किया गया. इसे भी पढ़ें :तमिलनाडु">https://lagatar.in/tamil-nadu-shock-to-bjp-aiadmk-leader-claims-to-end-alliance/">तमिलनाडु

: बीजेपी को झटका, अन्नाद्रमुक नेता ने किया गठबंधन खत्म करने का दावा
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp