Latehar: शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ ही विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा संपन्न हो गयी. लोगों ने नम आंखों से अगले वर्ष फिर आने का न्योता दिया. गाजे बाजे के साथ शुक्रवार को शहर के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय एवं अन्य शैक्षणिक में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया. शहर के राजहार के लातेहार पब्लिक स्कूल व डीपीएस जूनियर की प्रतिमा का विसर्जन मेन रोड के बड़ा तालाब में किया गया. मौके पर संस्थान के निदेशक मुकेश भास्कर व प्राचार्य पूजा भास्कर समेंत विद्यालय के कई शिक्षक मौजूद थे. इसके अलावा शहर के थाना चौक स्थित ज्योति समुदाय, शहीद चौक स्थित दीपक समुदाय, नागर चौक स्थित वीर बालक समुदाय, जुबली चौक के अमरदीप संघ, गुरुद्वारा रोड के नव युवक संघ समेंत रेलवे स्टेशन के विभिन्न पूजा संघों की प्रतिमा विसर्जन किया गया. मौके पर स्कूली बच्चों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल भी लगाया और गीतों पर जम कर थिरके. इससे पहले हवन एवं पूर्णाहुति तथा आरती की गयी. हालांकि कई इलाकों में गुरुद्वारा को भी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया था.
इसे भी पढ़ें-जदयू को झारखंड में चाहिए तीन लोकसभा सीट
Leave a Reply