Latehar: लातेहार जिला के रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के जगलदगा ग्राम के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में जमशेदपुर के आदित्यपुर निवासी फूल कुमार मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार फूल कुमार मिश्रा जमशेदपुर से कोल्ड ड्रिंक्स लोड कर ट्रक से गढ़वा जा रहे थे. तभी जगलदगा के पास एक ब्लैक स्पॉट में ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनागस्त हो गयी.
घटना की जानकारी मिलने पर आजसू के जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र दास उर्फ बिट्टू दास ने तत्परता दिखाते हुए घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार ने उनका प्राथमिक इलाज किया और बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें-विपक्ष के गठबंधन INDIA के लिए चुनी गयी जीतेगा भारत टैगलाइन…
Leave a Reply