Search

लातेहार : बेटी की शादी के लिए लिया था ऋण, अगलगी में जल गये रूपये

Latehar: मनिका थाना क्षेत्र के बरवईया खुर्द ग्राम निवासी सिपाही भुईया के घर में आग लग गई. घटना शनिवार रात की है. इस अगलगी में लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई. पीड़ित सिपाही भुइयां ने बताया कि वह अपनी पुत्री की शादी के लिए एक लाख रुपया का ऋण लिया था. अगलगी में सब पैसा जलकर राख हो गया. घर का सारा अनाज भी जल गया. एक ही घर में 10 परिवार के लोग रहते हैं. अब उनके पास रहने के लिए कोई आशियाना नहीं है. परिवार में छोटे-छोटे भी हैं. ग्रामीणों ने पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता देने की मांग जिला प्रशासन से की है. उन्होंने तत्काल सरकारी प्रावधान के तहत आवास और अनाज उपलब्ध कराने की मांग की. इसे भी पढ़ें-BREAKING:">https://lagatar.in/breaking-ulgulan-rally-congress-and-rjd-workers-clash-many-injured/">BREAKING:

उलगुलान रैली, कांग्रेस और राजद कार्यकर्ता भिड़े, कई घायल
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp