Latehar : उग्रवादियों ने कोल हाइवा को आग के हवाले कर दिया. यह घटना जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित चमातू में हुई है. जहां शुक्रवार की देर रात कोयला का ओबी हटाने में लगी बीजीआर कंपनी की 12 चक्का हाइवा को उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
4 – 5 की संख्या में आए थे वर्दीधारी उग्रवादी
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर दो बजे के करीब 4 – 5 की संख्या में आए थे. वर्दीधारी उग्रवादियों ने हाइवा के ड्राइवर को भगा दिया. फिर हाइवा के टंकी से डीजल निकाल कर हाइवा को आग के हवाले कर दिया. घटना का अंजाम देने के बाद उग्रवादी मौके से फरार हो गया.
किसी संगठन ने नहीं ली है जिम्मेवारी
आगजनी की घटना को किस उग्रवादी संगठन ने अंजाम दिया है, अबतक किसी संगठन ने इसकी जिम्मेवारी नहीं ली है. न ही मौके से कोई पर्चा बरामद हुआ है. गौरतलब है कि हाल के महीनों ने नक्सली और उग्रवादी संगठनों के द्वारा विकास कार्य में लगे वाहनों को आग के हवाले कर पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे है. और अपनी उपस्थिति भी दर्ज करा रहे है.
Leave a Reply