Search

लातेहार : सरस्वती विद्या मंदिर में जयंती पर याद किये गये नेताजी

Latehar :  शहर के धर्मपुर पथ में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में स्वतंत्रता संग्राम के महानायक सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. स्कूल के प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी और आचार्य कपिल देव प्रमाणिक ने दीप प्रज्ज्वलित और माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य और भाषण प्रस्तुत किया. (पढ़ें, अधिवक्ता">https://lagatar.in/mani-netajis-birth-anniversary-at-advocates-union-bhavan/">अधिवक्ता

संघ भवन में मनी नेताजी की जयंती)

बोस के संघर्ष भरी जीवन से लेनी चाहिए प्रेरणा

प्राचार्य ने नेताजी की जीवनी से लोगों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस के संघर्ष भरी जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने छात्रों से खेल एवं कला में भी अपनी रूचि बनाये रखने की अपील की. मौके पर विद्यालय के कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/netajis-126th-birth-anniversary-celebrated-at-jharkhand-jdu-headquarters/">झारखंड

जदयू मुख्यालय में मनाई गयी नेताजी की 126वीं जयंती
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp