Latehar: जिले के मनिका प्रखंड के पल्हैया पंचायत के ग्रामीणों ने अबुआ आवास योजना में अनियमितता बरतने का आरोप पंचायत सेवक राजेश रजक पर लगाया है. इसे लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीण जगन्नाथ उरांव, राजदेव उरांव, तेतरी देवी, संजय उरांव रेशमा उरांव, दिनेश सिंह ने उपायुक्त को सौपे गये आवेदन में बताया है कि पिछले चार जनवरी को अबुआ आवास योजना में लाभुकों के चयन के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया था. ग्रामसभा का रजिस्टर पंचायत सेवक ने अपने पास रख लिया था. बाद में देखा गया कि पंचायत सेवक के द्वारा रजिस्टर का पेज फाड़ कर फेंक दिया गया और अपने मन मुताबिक दूसरे लोगों का नाम लाभुकों के रूप में अंकित कर दिया गया. इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों ने मामले की जांच कराते हुए पंचायत सेवक पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं पंचायत सेवक राजेश रजक ने आरोप को बेबुनियाद बताया.
इसे भी पढ़ें-EXCLUSIVE: ED ने रिकवर किए चैट, विनोद सिंह का मैसेज, कहीं का DC बना दो शशि रंजन…नो रिलेशन प्योर कमर्शियल
[wpse_comments_template]