Chandwa, Latehar: ईद, रामनवमी और सरहुल पर्व में विधि व्यवस्था संधारण के लिए चंदवा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता अंचलाधिकारी जय शंकर पाठक ने जबकि संचालन पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने किया. बैठक में लोगों ने कहा कि चंदवा प्रखंड आपसी भाईचारे के लिए जाना जाता है. यहां सभी समुदाय के लोग प्रेम व भाईचारे के साथ मिलजुलकर रहते आ रहे हैं और आगे भी मनायेंगे. पूजा समितियों के द्वारा पूजा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था समेत अन्य समस्याओं पर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया. थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने आने वाले सारे धार्मिक कार्यक्रम चुनाव आयोग के गाइडलाइन के तहत ही मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू है. त्योहार के दौरान डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. सोशल मीडिया पर भ्रामक व भड़काऊ सामग्री वायरल करने एवं शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के साथ पुलिस सख्ती के साथ निबटेगी. मौके पर जिप सदस्य सरोज देवी, पंसस नीलम देवी, समाजसेवी रामयश पाठक, सतेंद्र प्रसाद यादव, प्रमोद साहु, हाजी फिरोज अहमद, असगर खान, तिलैयाटांड़ अंजुमन के सदर मो अब्दाल, राजेंद्र यादव, दीपू सिंहा व शितमोहन मुंडा आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-RJD में घर वापसी के बाद कांग्रेसी नेताओं से मिल रहे गिरिनाथ सिंह
Leave a Reply