Latehar: हेरहंज प्रखंड के टीएल मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शनिवार कोक वार्षिक परीक्षाफल प्रकाशन व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि रूपेंद्र जायसवाल ने कहा कि बच्चों के विकास में शिक्षकों के अलावा अभिभावकों की भी अहम भूमिका होती है. शिक्षक से पहले माता-पिता ही बच्चों के शिक्षक होते हैं. शिक्षक और अभिभावक दोनो मिलकर बच्चो के भविष्य को एक नई दिशा दे सकते है. कार्यक्रम में वार्षिक परीक्षाफल प्रकाशित किया गया. रूपेंद्र जायसवाल ने सफल छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक रौशन पांडेय ने किया. कार्यक्रम में मध्य विद्यालय के शिक्षक मिथिलेश शुक्ला के अलावा विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र जायसवाल, अभिभावक चंद्रकांत जायसवाल, राजेश कुमार साहू, उदय साहू, विनोद राम, पिंटू गुप्ता व इसराफिल अंसारी आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : झारखंड राजद ने लोकसभा चुनाव में चार सीटों पर पेश की दावेदारी
Leave a Reply