Latehar: बालूमाथ थाना क्षेत्र के जर्री ग्राम में एक रेलवे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना पूल संख्या 185 में रेलवे स्लीपर बैठाने के दौरान हुई. एक मजदूर स्लीपर का ब्रैकेटिंग काटने के दौरान अनियंत्रित होकर नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मजदूर की पहचान बालूमाथ थाना क्षेत्र के मुरपा ग्राम निवासी विनोद यादव के रूप में हुई है. इसे भी पढ़ें– झामुमो">https://lagatar.in/tell-jmm-who-gave-pankaj-mishra-the-right-to-loot-1000-crores-deepak-prakash/">झामुमो
बताये 1000 करोड़ की लूट कराने का हक पंकज मिश्रा को किसने दिया : दीपक प्रकाश घायल मजदूर को सहकर्मियों की सहायता से बालूमाथ सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने घायल विनोद यादव को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया. इस घटना में विनोद यादव का सिर फट गया और शरीर के कई अंगों में गंभीर व आंतरिक चोटें आईं. मिली जानकारी के अनुसार इस पुल का निर्माण कार्य जीएस मल्होत्रा कंपनी के द्वारा कराया जा रहा है. जिसमें मजदूरों की सुरक्षा के मानकों का ख्याल कार्यों के दौरान नहीं रखा जा रहा है. जिस कारण आए दिन रेलवे निर्माण कार्य से जुड़े मजदूर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. इसे भी पढ़ें– RSS">https://lagatar.in/muslim-intellectuals-met-rss-chief-mohan-bhagwat-najeeb-jung-sy-qureshi-were-also-among-those-who-met/">RSS
प्रमुख मोहन भागवत से मिले मुस्लिम बुद्धिजीवी, नजीब जंग, एसवाई कुरैशी भी थे मिलनेवालों में शामिल [wpse_comments_template]

लातेहार: बालूमाथ में रेलवे मजदूर घायल, रिम्स रेफर
