LATEHAR : लातेहार में भीषण सड़क हादसे ने एक की ली जान. बीच सड़क में बाराती स्कॉर्पियों और कार में टक्कर हो गयी. टक्कर से कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि स्कॉर्पियों सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है.
इसे भी पढ़ें –लेफ्टिस्टों-माओवादियों के हाथ में चला गया है किसान आंदोलनः पीयूष गोयल
कार सवार व्यक्ति की मौत
मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो डाल्टेनगंज से रांची जा रही थी. वहीं कार गढ़वा से रांची जा रही थी. तभी दोनों गाड़ियों में टक्कर हो गयी. और कार में सवार व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक गढ़वा जिले के कांडी निवासी उपेन्द्र दुबे बताये जा रहे है. वहीं स्कॉर्पियो में सवार 6 लोगों को काफी चोट आयी है. सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर सभी का इलाज कर रहे है.
इसे भी पढ़ें –सिमडेगा पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा रहा नवंबर ,अवैध शराब से लेकर दुष्कर्म और उग्रवादियों के खिलाफ हुई त्वरित कार्रवाई
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
स्थानीय लोगों ने पुलिस को पूरे घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के पूछताछ में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों गाड़ियों की रफ्तार काफी तेज होने के कारण यह दुर्घटना हुई है.
इसे भी पढ़ें –रेलवे मेगा भर्ती अभियान : 1.4 लाख रिक्त पदों के लिए परीक्षा 15 दिसंबर से