Latehar: जिले में वेंडरों ने कोल ब्लॉक और खनन विभाग में 88 लाख रुपये जमा कराया. जिले में संचालित मनरेगा समेत अन्य विकास योजनाओं में उपायुक्त अबु इमरान ने वेंडरों को रॉयल्टी राशि जमा करने का निर्देश दिया था. उन्होंने समय पर राशि नहीं जमा कराने पर कार्रवाई करने की बात कही थी. उनके आदेश के बाद वेंडरों ने राशि जमा करा दी है.
प्रखंड कार्यालय में राशि कराया जमा
उपायुक्त के निर्देश के बाद वेंडरों के द्वारा खनन विभाग एवं प्रखंड कार्यालय में अब तक 88 लाख 68 हजार 879 रूपये की राशि जमा करवा दिया गया है. राशि जमा करवाने की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के द्वारा उपायुक्त अबु इमरान को दी गयी है. उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर वेंडरों से पूरी राशि एक सप्ताह के अंदर जमा करवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जो वेंडर राशि जमा नहीं करते हैं, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएं.
इसे भी पढ़ें- लातेहारः खनिज की रॉयल्टी नहीं देने वाले 129 वेंडरों को प्रशासन का नोटिस
इन प्रखंडों से वेंडरों द्वारा की गई रॉयल्टी जमा
मनरेगा समेत अन्य विकास योजनाओं के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में वेंडरों ने राशि जमा की है. विभागीय जानकारी के असार लातेहार 13 लाख 60 हजार 202, चंदवा 24 लाख, 41 हजार 804, बालूमाथ 13 लाख 2 हजार 885, मनिका 16 लाख 67 हजार, गारू 9 लाख 46 हजार 412, महुआडांड़ 4 लाख 01 हजार 539, हेरहंज 7 लाख और बारियातू 49 हजार की राशि जमा हुई है.
इसे भी देखें-