Search

लातेहार : विश्वकर्माओं को अंग वस्त्र भेंट कर किया गया सम्मानित

Latehar :  भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष त्रिवेणी साहू की अध्यक्षता में पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के शिल्प विश्वकर्माओं को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह उपस्थित रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के लिए 13000 करोड के बजट का प्रावधान किया गया है. इसमें 18 पारंपरिक व्यवसाय शामिल हैं. इससे शिल्पकार और कारीगरों को प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड के जरिए पहचान मिलेगा. (पढ़ें, रांची">https://lagatar.in/lawyer-of-ranchi-civil-court-lodged-fir-said-deadly-attack-took-place-in-the-court-premises/">रांची

सिविल कोर्ट के वकील ने दर्ज करवाई FIR, कहा – कोर्ट परिसर में हुआ जानलेवा हमला)

मात्र पांच प्रतिशत की ब्याज दर पर मिलेगा पैसा

हरिकृष्ण सिंह ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना के पहले चरण में एक लाख और दूसरे चरण में दो लाख की सहायता मात्र पांच प्रतिशत की ब्याज दर पर मिलेगी. कार्यक्रम का संचालन ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री विष्णु देव प्रसाद गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन मंडल महामंत्री ग्रामीण अवधेश चंद्रवंशी ने किया. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-nyks-plantation-and-cleanliness-programme/">लातेहार

: NYK का पौधारोपण व स्वच्छता कार्यक्रम, ग्रामीणों से पौधे लगाने की अपील की

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजधानी प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे, जिला के महामंत्री पंकज सिंह पंकज सिंह व बंसी यादव, जिला कार्य समिति सदस्य रामदेव सिंह, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दशरथ ठाकुर, जिला महामंत्री विष्णुदेव प्रसाद, गोविंद प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, आनंद सिंह, व सुरेश सोनी आदि उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : पूर्व">https://lagatar.in/former-dc-chhavi-ranjans-request-to-court-not-to-be-taken-into-custody-in-second-case-land-scam/">पूर्व

DC छवि रंजन की कोर्ट से गुजारिश – लैंड स्कैम के दूसरे केस में ना लिया जाए हिरासत में
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp