Latehar: पलामू ब्याघ्राय परियोजना बारेसांढ़ रेंज के पहाड़कोचा और डांडकोचा गांवों में सोमवार की रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने गांव में हमला कर तीन आदिम जनजाति परिवारों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. विश्वनाथ सिंह, संजय मुंडा और संजय बृजिया के घरों को हाथियों ने निशाना बनाया. इतना ही नहीं हाथियों ने घरों में रखे अनाज को भी खा गया. इस दौरान गांव में अफरा तफरी मच गयी. ग्रामीणों ने किसी प्रकार भाग कर अपनी जान बचायी. इसकी सूचना वन कार्यालय बारेसांढ़ को दी गई. इसके बाद प्रभारी वनपाल परमजीत तिवारी ने पीड़ित परिवारों को 10-10 किलो चावल मुहैया कराया और सरकारी प्रावधानों के अनुसार अन्य सरकारी मदद करने का भरोसा दिया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-life-imprisonment-to-the-convict-in-the-murder-case/">चाईबासा
: हत्या के मामले में दोषी को आजीवन कारावास की सजा [wpse_comments_template]

लातेहार : जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, घरों को किया क्षतिग्रस्त
