Search

लातेहार के युवक की केरल में हुई थी हत्‍या, परिजनों से मिले सांसद

Latehar : लातेहार के बरवाडीह थाना क्षेत्र के एक युवक रवि कुमार उर्फ राजू कुमार की पिछले चार मई को केरल में हत्‍या कर दी गयी थी. वह बरवाडीह प्रखंड के उकामाड़ पंचायत का रहने वाला था.  यह घटना केरल के पालक्काड़ जिले के तांबरम गांव में हुई थी. घटना की जानकारी मिलने पर चतरा सांसद कालीचरण सिंह पीड़ित परिवार से मिलने उनके गांव पहुंचे. उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए सरकार से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. साथ ही परिवार की तत्‍काल दस हजार रूपये की आर्थिक मदद की. परिजनों ने बताया कि रवि अपने चचेरे भाई के साथ पिछले साल नवंबर में काम की तलाश में गया था और पिछले पांच मई को अपने गांव लौटने की तैयारी में था. इसी दौरान दो मई को उसके मालिक ने रवि और उसके भाई को मेहनताना स्वरूप 30-30 हजार रुपये दिए थे. इसी दौरान हाल ही में काम पर रखे गए कुछ असम के मजदूरों ने रवि को बकरी चराने के लिए जंगल में जाने को कहा. रवि का भाई उस समय किसी अन्य कार्य में व्यस्त था,  लिहाजा वह अकेले ही उनके साथ चला गया.  लेकिन यह योजना पहले से रची गई साजिश थी. असम से आए मजदूरों को यह जानकारी थी कि रवि के पास हाल ही में बड़ी रकम आई है. इसी लालच में उन्होंने रवि को जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी और पैसे लूटकर फरार हो गए. शाम तक जब रवि रूम नहीं लौटा तो उसका भाई उसे ढूंढ़ने निकला. खोजबीन के दौरान रवि का शव पास के जंगल में झाड़ियों के बीच पड़ा मिला. तत्काल इसकी सूचना मालिक को दी गई, जिन्होंने स्थानीय पुलिस को खबर की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मजदूर को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है.
Follow us on WhatsApp