Garhwa: एक तरफ कोरोना का डर और दूसरी तरफ कड़ाके की ठंड. इस बीच लोग नववर्ष में पिकनिक मनाने के लिए अच्छा पिकनिक स्पॉट ढूंढ रहे हैं. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कुछ लोग अपने घरों में, तो कुछ पिकनिक स्पॉट पर जाकर नये साल का जश्न मनाने की तैयारी में हैं. क्या गांव और क्या शहर, सभी लोग अपने-अपने हिसाब से नये वर्ष को सेलिब्रेट करते हैं. पर्यटन स्थलों पर नववर्ष मनाने वाले लोगों की तादाद काफी ज्यादा होती है.
इसे भी पढ़ें: रुबीना-जैस्मीन के बीच बढ़ा झगड़ा, विकास ने की घर में वापसी
गढ़वा के बंशीधर नगर के इर्द-गिर्द हैं कई पिकनिक स्पॉट
अनुमंडल मुख्यालय बंशीधर नगर के इद-गिर्द प्राकृतिक छटाओं से परिपूर्ण कई पिकनिक स्पॉट हैं, जहां लोग नववर्ष और अन्य अवसरों पर पिकनिक के लिए जाते हैं. इसमें राजा पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर, घाघरा नदी, पंडरवा डैम, बभनी खांड डैम, बंबा डैम, नेपाल खो जंगल का नैना झरना आदि शामिल हैं.
राजा पहाड़ी शिव मंदिर: यह मंदिर शहर से करीब दो किलोमीटर उत्तर दिशा में राजा पहाड़ी के चोटी पर भगवान भोले शंकर का मंदिर है. यह धर्मस्थली के साथ-साथ एक मनोहारी पिकनिक स्पॉट के रूप में भी जाना जाता है. मंदिर के चारों तरफ जंगल और पहाड़ का मनोरम दृश्य हैं. नव वर्ष के अवसर पर लोग भगवान शिव के पूजा-पाठ के साथ साथ पिकनिक भी मनाते हैं. यहां लोग पिकनिक के लिए काफी दूर-दूर से आते हैं.
घाघरा नदी: अनुमंडल मुख्यालय से तकरीबन 6 किलोमीटर उत्तर की ओर जंगल और पहाड़ों के बीच मनोहारी प्राकृतिक सुंदरता को समेटे घाघरा नदी है. यहां अत्यंत प्राचीन शिकारगाह भी है. पहले नगर ऊंटारी गढ़ परिवार के लोग यहां शिकार करने आते थे. अब शिकारगाह की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गई है.
पंडरवा डैम और बभनी खांड़ डैम: मुख्यालय से करीब 9 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम दिशा में पंडरवा डैम स्थित है. डैम के बीच में प्राकृतिक जलस्रोत है. इससे बराबर पानी निकलता रहता है, जिससे डैम में सालों भर पानी रहता है. यहां प्रतिवर्ष 1 जनवरी व मकर संक्रांति के अवसर पर लोग वनभोज का आनंद लेने आते हैं. शहर से करीब दो किलोमीटर दूर जंगल पहाड़ के बीच है बभनी खांड़ डैम.
इसे भी पढ़ें: झारखंड में मसीही समुदाय की मांग … सरकार में एक मंत्री हमारे समूह से हो …
बंबा डैम: बंबा डैम शहर से करीब 5 किलोमीटर दक्षिण दिशा में स्थित है. डैम के पूर्व में जंगल और पहाड़ है. यहां बड़ी संख्या में लोग वनभोज के लिए आते हैं.
नैना झरना: अनुमंडल मुख्यालय से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भवनाथपुर रोड में स्थित नैना झरना सैलानियों को लुभाने के लिए नैन बिछाये तैयार बैठा है. नैना झरना प्रकृति की गोद में समाया हुआ है. यहां सिर्फ नव वर्ष पर ही नहीं, बल्कि अन्य अवसरों पर भी लोग बड़ी संख्या में पिकनिक मनाने आते हैं.