में सड़कों का जाल बिछने वाला है. केंद्र सरकार की भारतमाला परियोजना के तहत झारखंड में 702 किमी सड़क बनेगी. सड़कों के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को कई पत्र लिखे थे. इस पर मंत्रालय ने पथ निर्माण विभाग से पूरा ब्योरा मांगा था.पथ निर्माण विभाग ने राज्य में पांच कॉरिडोर बनाने का नक्शा मंत्रालय को भेजा था. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने इसपर सहमति दे दी है. ये पांचों कॉरिडोर फोर लेन होंगे. विभाग ने केंद्र से राज्य में एक हाई स्पीड कॉरिडोर बनाने और एनएच-2, एनएच-133, एनएच-114ए और एनएच-80 को फोर लेन करने के लिए भी पत्राचार किया है. अधिकारियों का कहना है कि इन सभी प्रोजेक्ट के लिए केंद्र अक्टूबर-नवंबर में राशि आवंटित कर देगा. इसे भी पढ़ें : कोरोना">https://english.lagatar.in/understand-coronas-growing-transition-from-the-photographs-the-officers-teaching-social-distancing-are-themselves-violating/46053/">कोरोना
के बढ़ते संक्रमण को तस्वीरों से समझिए, सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने वाले अधिकारी खुद कर रहे हैं उल्लंघन
जानें कहां-कहां बनेगी 700 किमी लंबी सड़क
- पहला कॉरिडोर- रायपुर (छत्तीसगढ़)-धनबाद
- दूसरा कॉरिडोर- रांची-संबलपुर (ओडिशा)
- तीसरा कॉरिडोर- रांची-पारादीप (ओडिशा)
- चौथा कॉरिडोर- ओरमांझी- बख्तियारपुर (बिहार)
- पांचवां कॉरिडोर- रांची से विढंमगंज (यूपी)
दो और हाई स्पीड कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव
पथ निर्माण विभाग ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को दो और प्रपोजल भेजा है. पहला प्रपोजल हाई स्पीड कॉरिडोर बनाने का है. यह हाई स्पीड कॉरिडोर झारखंड को पश्चिम बंगाल के साथ ओडिशा से भी जोड़ेगा. वहीं साहेबगंज-गोड्डा-देवघर-गिरिडीह-डुमरी और देवघर-दुमका-रामपुर हाट एनएच-133, एनएच-114ए और एनएच-80 को प्राथमिकता के आधार पर फोर लेन करने की योजना है. अभी ये सड़कें टू लेन ही हैं. https://english.lagatar.in/minor-protests-marriage-childline-rescues/46052/https://english.lagatar.in/understand-coronas-growing-transition-from-the-photographs-the-officers-teaching-social-distancing-are-themselves-violating/46053/
Leave a Comment