New Delhi: लॉन टेनिस के बेताज बादशाह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. वह अगले हफ्ते लंदन में होने वाले लेवर कप के बाद टेनिस को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे. गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नोट पोस्ट कर इसका एलान किया. रोजर फेडरर दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने करियर में कुल 20 ग्रैंड स्लैम जीते. इनमें 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 1 फ्रेंच ओपन, 8 विम्बलडन और 5 यूएस ओपन के खिताब शामिल हैं.
अपने नोट में फेडरर ने ये लिखा
फेडरर ने अपने नोट में लिखा- “उन सभी उपहारों में से, जो टेनिस ने मुझे कई वर्षों में दिया है, उनमें से सबसे बड़ा उपहार वह लोग हैं जिनसे मैं इस रास्ते पर मिला हूं. मेरे दोस्त, मेरे प्रतियोगी और सभी प्रशंसक जो खेल को अपना जीवन देते हैं, वह सभी मेरे उपहार हैं. आज मैं आप सभी के साथ एक खबर साझा करना चाहता हूं.”
इसे भी पढ़ें–पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह अगले सप्ताह भाजपा में शामिल होंगे, पार्टी का विलय भी करेंगे
फेडरर का लेवर कप अंतिम टूर्नामेंट होगा
स्विस टेनिस महान ने आगे पुष्टि की कि लेवर कप का आगामी संस्करण उनका अंतिम एटीपी टूर्नामेंट होगा. लेवर कप 23 से 26 सितंबर तक लंदन में खेला जाएगा. फेडरर पिछले तीन वर्षों से टेनिस कोर्ट में वापसी करने के लिए जूझ रहे हैं. हालांकि, घुटने की सर्जरी की वजह से वह पूरी तरह से फिट होने में नाकाम रहे हैं. फेडरर ने नोट में अपने संघर्ष की कहानी भी बताई है.
24 साल के करियर में 1500 मैच खेले
उन्होंने लिखा- मैं 41 साल का हूं. मैंने 24 साल के करियर में 1500 से ज्यादा मैच खेले हैं. टेनिस ने मेरे साथ पहले से कहीं अधिक उदारता से व्यवहार किया है और अब मुझे यह पहचानना होगा कि मेरे प्रतिस्पर्धी करियर को समाप्त करने का समय कब है. अगले हफ्ते लंदन में लेवर कप मेरा अंतिम एटीपी इवेंट होगा. मैं निश्चित रूप से भविष्य में और अधिक टेनिस खेलूंगा, लेकिन यह किसी ग्रैंड स्लैम या किसी टूर पर नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें–जज उत्तम आनंद हत्याकांड: CBI ने इंटरपोल की मदद के लिए गृह मंत्रालय को लिखा पत्र
24 सालों में हंसा भी, रोया भी- फेडरर
फेडरर ने लिखा- पिछले 24 साल मेरे लिए शानदार रहे हैं. कभी-कभी ऐसा लगता है कि यह 24 साल महज 24 घंटे में ही हुए हैं. यह एक ऐसा अनुभव है, जैसे कि मैंने पूरी जिंदगी जी ली हो. मेरा सौभाग्य है कि मुझे आप जैसे दर्शकों के सामने और 40 अलग-अलग देशों में खेलने का मौका मिला. इस दौरान मैं हंसा हूं और रोया भी हूं, खुशी मिली और दर्द भी मिला, लेकिन मैंने खुद के लिए अच्छा महसूस किया है.
1998 में प्रोफेशनल टेनिस करियर की शुरूआत
पिछले कुछ वर्षों में फेडरर ने पुरुष एकल टेनिस में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. उन्हें महानतम टेनिस खिलाड़ियों में से एक के रूप में जाना जाता है. टेनिस आइकन फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम के अलावा 103 करियर एटीपी खिताब जीते हैं इवान ल्यूबिचिच और सेवेरिन लूथी की देखरेख में फेडरर ने 1998 में प्रोफेशनल टेनिस करियर की शुरुआत की थी.
[wpse_comments_template]