जॉर्ज फोरमेन ने जैरे में मुहम्मद अली को हराया था
जान लें कि जॉर्ज फोरमेन ने दो राउंड के बाद जो फ्रेजियर को हराया (तकनीकि नॉकआउट) था. जॉर्ज फोरमेन रंबल इन द जंगल के लिए याद किये जाते है. कहा गया है कि जॉर्ज फोरमेन के पास टाइटल जीतने का सुनहरा मौका था, लेकिन मुहम्मद अली के खिलाफ वे मात खा गये थे. हालांकि बाद में जॉर्ज फोरमेन ने जैरे में मुहम्मद अली के खिलाफ 2 बार अपने खिताब का बचाव किया था, इसे बॉक्सिंग इतिहास के सबसे प्रतिष्ठित मैचों में शामिल किया जाता है.फोरमैन ने मुक्केबाजी के 81 मुकाबले खेले. इसमें से 76 में जीत हासिल की. इसमें से भी 68 मैच उन्होंने नॉकआउट से जीते. सिर्फ पांच मैचों में उन्हें हार मिली.जॉर्ज फोरमेन के परिवार ने इंस्टाग्राम पर लिखा, हमारा दिल टूट गया है
जॉर्ज फोरमेन के परिवार ने इंस्टाग्राम पर लिखा, हमारा दिल टूट गया है. भारी मन के साथ हम अपने चहेते जॉर्ज एडवर्ड फोरमैन सीनियर के निधन की घोषणा करते हैं. वे 21 मार्च 2025 को अपने चाहने वालों के बीच शांतिपूर्वक दुनिया को छोड़कर चले गये. एक समर्पित उपदेशक, एक समर्पित पति, एक प्यारे पिता और एक गर्वित दादा... उन्होंने अटूट विश्वास, विनम्रता और उदेश्यपूर्ण जीवन जिया. इसे">https://lagatar.in/a-six-member-delegation-of-supreme-court-judges-reached-manipur-visited-the-relief-camp-in-churachandpur/">इसेभी पढ़ें : सुप्रीम">https://lagatar.in/a-six-member-delegation-of-supreme-court-judges-reached-manipur-visited-the-relief-camp-in-churachandpur/">सुप्रीम
कोर्ट के जजों का छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मणिपुर पहुंचा,चुराचांदपुर के राहत शिविर का दौरा किया