Search

विधानसभा में विधायकों का छलका दर्द, अधिकारी नहीं देते सम्मान

Ranchi: विधानसभा">https://lagatar.in/cp-in-the-house-and-irfan-in-the-fray-said-chamchai-will-not-live-if-you-get-the-answer-then-the-bjp-kisses/39751/">विधानसभा

में सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के विधायकों का भी दर्द छलका. सबने एक सुर में कहा कि अधिकारी विधायकों को सम्मान नहीं देते. विधायक प्रदीप">https://lagatar.in/cp-singh-wastes-40-crores-on-parking-of-160-vehicles-cm/39718/">प्रदीप

यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का सम्मान होना चाहिए. बड़े अधिकारी जो विधायकों का फोन नहीं उठाते. उन्हें सम्मान नहीं देते ऐसे पदाधिकारियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी को अधिकार सदन से ही मिलता है. नीतियों का निर्धारण यहीं से होता है. जब जननी ही कमजोर होगी तो लोकतंत्र कैसे मजबूत होगा. मुख्यमंत्री विधायिका को मजबूत करें. जनप्रतिनिधियों का सम्मान बढ़ायें. इसे भी पढ़ें : ‘मोदी">https://lagatar.in/if-modi-is-possible-then-if-there-is-hemant-then-why-cant-there-be-courage/39741/">‘मोदी

है तो मुमकिन है, फिर हेमंत है तो हिम्मत क्यों नहीं हो सकती?’

आम आदमी का हाल और बुरा है : विनोद सिंह

माले विधायक विनोद सिंह ने कहा कि विधायकों का सम्मान अधिकारी करते नहीं हैं. आम आदमी का हाल और बुरा है. किसी भी प्रखंड में चले जाएं. थाना, ब्लॉक हर जगह यह आलम है कि आम आदमी पदाधिकारी के सामने बैठ नहीं सकता. वह पदाधिकारियों के सामने अपनी बात रख सके, यह व्यवस्था तक नहीं है. इसमें सुधार बहुत जरूरी है. विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का पदाधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाता. जनप्रतनिधियों के प्रति अधिकारियों का रवैया सम्मानजनक नहीं हो. इसपर सरकार को सोचने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें : सीएम">https://lagatar.in/cp-singh-wastes-40-crores-on-parking-of-160-vehicles-cm/39718/">सीएम

ने सदन में कहा- सीपी सिंह ने 160 गाड़ियों की पार्किंग पर बर्बाद कर दिये 40 करोड़

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp