में सुरक्षाबलों-आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर, दो जवान शहीद, कई आतंकियों के मारे जाने की खबर)
समाज और संस्कृति को छोड़ते जा रहे हैं युवा वर्ग
ओंकार नाथ जायसवाल ने कहा कि आज युवा वर्ग भटक रहे हैं. वे समाज और संस्कृति को छोड़ते जा रहे हैं. जो चिंता का विषय है. इसलिए सेवा भावना परवल होनी चाहिए, जिसमें माता-पिता का स्थान समाज में पहला है. मौके पर आयानंद शर्मा, संदीप पल, बिरेंद्र शर्मा, जगदंबी यादव, सचिन शर्मा, स्तनारायं पाल, नारायण साव, कैलाश राम, गौतम गुप्ता, सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : बांग्लादेश">https://lagatar.in/emergency-landing-of-bangladesh-kathmandu-flight-at-patna-airport/">बांग्लादेशसे काठमांडू जा रही विमान की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग [wpse_comments_template]