Palamu : माता-पिता और समाज की सेवा ही धर्म स्थापना का पहला मार्ग है. जो इस मार्ग पर नहीं चला, उसकी जिंदगी निरर्थक है. यह बात आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रवक्ता ओंकार नाथ जायसवाल ने कही. उन्होंने हेरसातु गांव में आयोजित मारुति नंदन हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अगर समाज में यज्ञ, संस्कार, विवाह, त्यौहार नहीं हो तो आम आदमी का जीवन नीरस हो जाता है. यही कार्य लोगों के जीवन में सकारात्मक सोच का संचार करती है. (पढ़ें, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों-आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर, दो जवान शहीद, कई आतंकियों के मारे जाने की खबर)
समाज और संस्कृति को छोड़ते जा रहे हैं युवा वर्ग
ओंकार नाथ जायसवाल ने कहा कि आज युवा वर्ग भटक रहे हैं. वे समाज और संस्कृति को छोड़ते जा रहे हैं. जो चिंता का विषय है. इसलिए सेवा भावना परवल होनी चाहिए, जिसमें माता-पिता का स्थान समाज में पहला है. मौके पर आयानंद शर्मा, संदीप पल, बिरेंद्र शर्मा, जगदंबी यादव, सचिन शर्मा, स्तनारायं पाल, नारायण साव, कैलाश राम, गौतम गुप्ता, सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : बांग्लादेश से काठमांडू जा रही विमान की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
Leave a Reply