माकपा नेता अयुब खान ने कहा- सीसीटीवी कैमरा, लाइट नहीं रहने से अपराधी अपराध कर आराम से बच जा रहे
Chandwa : माकपा के वरिष्ठ नेता और कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने चंदवा शहर में सीसीटीवी कैमरा और स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है. अयुब ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा है कि चंदवा मुख्य शहर में सीसीटीवी कैमरा, लाइट नहीं होने से असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है. चालक अपनी चार पहिया व दो पहिया वाहन काफी तेज गति से चलाते हैं. घटना- दुर्घटना को अंजाम देने के बाद भी चालक और अपराधी किस्म के लोग बच जा रहे हैं. घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान नहीं हो पाती है, जिससे प्रशासन कार्रवाई नहीं कर पाती है.
शहर में जब घटना घटती है तो लोगों के मुंह से पहला शब्द निकलता है कि सीसीटीवी कैमरा चेक करके देखिए अपराधी पहचान में आ जाएगा. लोग पुलिस से भी आग्रह करने लगते हैं कि सर सीसीटीवी कैमरा चेक करिए, अपराधी को जल्द पकड़िए. इसके बाद घटनास्थल के आस पास दुकानों में दुकानदारों द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरा को पुलिस खंगालने लगती है. कुछ दुकानों के सीसीटीवी कैमरे में अपराधी दिखाई ही नहीं देते हैं, कहीं दिखता भी है तो साफ नहीं. शहर में घटना को अंजाम देकर भागने वाले अपराधी को पहचान करने में पुलिस को भी काफी परेशानी होती है. जिस वजह से घटना के शिकार लोगों को न्याय नहीं मिल पाता है.
क्षेत्र में कई कोल कंपनियां कार्यरत है. अयुब खान ने कोल कंपनियों से जिला प्रशासन को लाइट और सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. साथ ही एसपी अंजनी अंजन से चंदवा शहर के चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा और लाइट लगवाने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : सीएम बताएं किस नियोजन नीति के तहत 26001 पदों पर होगी नियुक्ति- भानु प्रताप शाही
Leave a Reply