Ranchi: झारखंड में शराब का खेल भी अजीब है. अब एक नया पेंच सामने आ गया है. वह यह है कि उत्पाद विभाग ने शराब प्लेसमेंट एजेंसियों को जितनी कीमत शराब बेचने के लिए दी थी, उतना पैसा उत्पाद विभाग को नहीं मिल पाया. एजेंसियों का बकाया उनके बैंक गारंटी से भी अधिक हो गया है. अब विभाग ने एजेंसियों को तीन दिन का समय दिया है.
जानकारी के अनुसार, अगर तीन दिनों के अंदर एजेंसी बकाया राशि नहीं देती है तो विभाग सभी एजेंसियों की बैंक गारंटी जब्त कर की जाएगी. इस मामले को लेकर कई एजेंसियों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सिर्फ दो एजेंसी ही ऐसी है, जिनका बैंक गारंटी बकाए राशि से ज्यादा है. इनमें फ्रंटलाइन और जेएमडी कंपनी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें –SDPO पर हमला मामला: JMM नेता की गिरफ्तारी के लिए धनबाद पुलिस का छापा, 300 टन अवैध कोयला बरामद
जानिए किस एजेंसी का कितना है बकाया और कितनी है बैंक गारंटी
• एजेंसीः वेबेल टेक्नॉलिजी कंपनीः बकायाः 15 करोड़,24 लाख 2 हजार 985 रुपएः बैंक गारंटीः 5 करोड़ 49 लाख 521 रुपए
• एजेंसीःविजन कंपनीः बकाया 13 करोड़ 15 लाख 56 हजार 892 रुपएः बैंक गारंटीः 7 करोड़ 40 लाख 40 हजार 961 रुपए
• एजेंसीः मारसन कंपनीः बकाया 7 करोड़ 57 लाख 8 हजार 874 रुपएः बैंक गारंटीः पांच करोड़ दो लाख सात हजार 576 रुपए है.
• एजेंसीः केएस मल्टीफैसीलिटी कंपनीः बकाया 9 करोड़ 28 लाख 42 हजार 051 रुपएः बैंक गारंटीः 8 करोड़ 61 लाख 03 हजार 043 रुपए है.
• एजेंसीः आरके एंड कंपनीः बकाया 11 करोड़ 13 लाख 21 हजार 563 रुपएः बैंक गारंटी 10 करोड़ 65 लाख 93 हजार 323 रुपए
इसे भी पढ़ें –चंपारण की जनता आज एनडीए के साथ हैः मंत्री रेणू देवी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
[wpse_comments_template]